पटना: बिहार कैडर के तीन जांबाज आईपीएस अधिकारी अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। इनमें से आईपीएस जितेंद्र राणा और निशांत तिवारी अपने कार्यकाल के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
यह तीन IPS निशांत तिवारी, जितेन्द्र राणा और सिद्धार्थ मोहन जैन हैं। जितेंद्र राणा CISF में सीनियर कमांडेट बनकर जा रहे हैं। वहीं, सिद्धार्थ मोहन जैन सीबीआई में जा रहे हैं। तीनों बिहार के काफी चर्चित अधिकारी हैं। जिलों में एसएसपी रहते हुए इनलोगों ने एक अलग मिशाल कायम की है।
जानकारी के अनुसार, निशांत तिवारी को राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के बतौर PS नियुक्त किया जा सकता है। निशांत तिवारी बतौर कंप्यूटर इंजीनियर अमेरिका में चार साल काम कर चुके हैं। इसके बावजूद अपने देश के सेवार्थ पहली बार में ही सिविल सर्विस परिक्षा निकालने में सफल रहे। खाली वक्त में इन्हें अपनी पाठशाला चलाने में भी काफी मन लगता है।