जेल में बंद महागठबंधन के विधायक ने डीएसपी को दी धमकी, केस कमजोर करो वरना

खबरें बिहार की

बिहार की जेल में बंद होने के बावजूद भी सत्तारूढ़ दल के विधायक धमकी दे रहे हैं और वो भी किसी आम आदमी को नहीं बल्कि बिहार पुलिस की ही एक महिला डीएसपी को.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की महिला डीएसपी को जब जान का खतरा महसूस हुआ तो वो आ पहुंची पुलिस मुख्यालय और लगाया अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार. महिला डीएसपी का नाम मृदुला कुमारी है जबकि धमकी देने वाले विधायक हैं राजबल्लभ यादव. वही राजबल्लभ यादव जो रेप के आरोप में फिलहाल जेल में बंद हैं.

 

विधायक उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं और फोन पर धमकी मिलने से डीएसपी काफी डरी हुई हैं. डीएसपी के मुताबिक उन्हें धमकी कभी मोबाइल पर तो कभी सामने से दी जा रही है. रेप का यह मामला पिछले साल 2016 में सामने आया था. उस वक्त मृदुला कुमारी नालंदा महिला थाना की एसएचओ भी थीं साथ ही इस रेप केस की इंवेस्टिगेशन ऑफिसर भी. इस कारण केस के आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ यादव लगातार उन पर केस को कमजोर बनाने का प्रेशर बना रहा था
धमकी देने के मामले में राजबल्लभ यादव के खिलाफ मृदुला ने नालंदा थाने में पहले ही एक केस दर्ज करा रखा है. लेकिन उसका भी राजद विधायक के उपर कोई असर नहीं पड़ा. इस मामले में मंगलवार को मृदुला ने पटना के एसएसपी मनु महाराज से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई. मामले में एसएसपी ने फौरन कार्रवाई करते हुए दो बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दे दिया है. महिला डीएसपी की पोस्टिंग निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में बतौर डीएसपी है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *