पटना : माँ दुर्गा की आराधना का नौ दिवसीय महापर्व नवरात्र चल रहा है। इस पर्व का अंतिम दिन 29 सितंबर को है। इससे पहले यहां बताए जा रहे उपाय करेंगे तो देवी कृपा से आपके घर की गरीबी दूर हो सकती है। मां भगवती के सामने धन की कमी दूर करने की प्रार्थना करें।
7 इलाइची और मिश्री का भोग देवी को लगाएं। भगवती दुर्गा को धुनी की सुंगध बहुत पसंद है। नवरात्र में सुबह-शाम लोबान, गुग्गल में चंदन पाउडर मिलाएं और गोबर के कंडों को जलाकर घर में धूनी अवश्य जलाएं। धन संबंधी बाधाओं से मुक्ति के लिए नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती के 11वें अध्याय का पाठ करें।
नवरात्र के मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में एक लाल झंडा दान करें। नवरात्र की सप्तमी तिथि को किसी मंदिर में केला का पौधा लगाएं। नवमी के दिन कन्याओं को बोजन कराएं और उन्हें उपहार दें। जिन लड़कियों की शादी नहीं हो रही वो लाल साड़ी, लाल चूड़ी, हल्दी, सिंदूर, मेंहदी मां को चढ़ाएं।