पटना: प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीबीआई, आईबी, बीएसएफ और एनआईसीएफएस में आठ अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमे सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना को विशेष निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है. राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
बड़ोदरा और और सूरत के पुलिस कमिश्नर रहे राकेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. गौरतलब है कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में साल 1996 में गिरफ्तार किया था. लालू यादव को गिरफ्तार कर राकेश सुर्ख़ियों में आये थे इसके बाद साल 2001 तक इस केस के जांच अधिकारी भी वही रहे. इसके अलावे लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाला में मजबूत केस तैयार करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है.