this-bihari-girl-won-2.5-million-in-kbc

इस बिहारी लड़की ने KBC में जीते 25 लाख, अपनी चुलबुली हरकतों से देश को बनाया दीवाना

कही-सुनी

बिहार के बिहारशरीफ की रहने वाली नेहा पांडेय ने कौन बनेगा करोड़पति के नौंवे सीजन में 25 लाख रुपए जीते। जब नेहा से अमिताभ बच्चन ने 50 लाख का सवाल पूछा तो उन्हें सही जवाब नहीं पता था। इसके बाद नेहा ने गेम क्विट कर लिया।

इस दौरान केबीसी के सेट पर नेहा के हसबेंड अभिषेक गौरव और उनकी फैमिली मौजूद थी।  गुरुवार की रात केबीसी के नौवें सीजन का चौथा एपिसोड टेलीकास्ट हुआ जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर नेहा पांडेय बैठी थी।
बता दें कि बिहारशरीफ में पली बढ़ी नेहा की शादी नवादा के रहने वाले अभिषेक गौरव से हुई है।

this-bihari-girl-won-2.5-million-in-kbc

नेहा के ससुर अरुण पांडेय रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं। उन्होंने कहा कि बहू का यहां तक पहुंचना मेरे लिए गर्व की बात है। शो में 25 लाख रुपए जीतने के बाद जब अमिताभ बच्चन ने नेहा से 50 लाख रुपए के लिए सवाल पूछा तो वो सोच में पड़ गईं।

this-bihari-girl-won-2.5-million-in-kbc

दरअसल, नेहा के पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी और उन्हें 50 लाख रुपए के सवाल का जवाब नहीं पता था।
सवाल का सही जवाब नहीं पता होने पर नेहा ने गेम को क्विट करने का फैसला किया।  दरअसल अमिताभ बच्चन ने 50 लाख रुपए के लिए जो सवाल पूछा था वो ये था कि हैंडरसन ब्रुक्स भगत रिपोर्ट का विषय क्या था?

this-bihari-girl-won-2.5-million-in-kbc

मिठापुर के सिपारा पुल के पास पश्चिमी जयप्रकाश नगर में नेहा के मम्मी-पापा और अन्य फैमिली मेंबर्स पिछले 40 साल से रह रहे हैं।  नेहा के पिता सूर्यकांत पांडेय उर्फ रविजी फार्मासिस्ट हैं। अभी उनकी पोस्टिंग देवघर में है। सूर्यकांत पांडेय मूलरूप से नालंदा जिले के नूरसराय ब्लॉक के गोनपुरा गांव के रहने वाले हैं।

this-bihari-girl-won-2.5-million-in-kbc

नेहा उनकी बड़ी बेटी है। नेहा की शादी नवादा निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक गौरव से हुई है जो फिलहाल नोएडा में रहते हैं। बता दें कि नेहा की नर्सरी तक की पढ़ाई नालंदा के भागनबिगहा में हुई। नेहा ने पटना के वीमेंस कॉलेज से पढ़ाई की है।

उनकी छोटी बहन स्नेहा कुमारी पटना वीमेंस कॉलेज से ग्रेजुएट (कम्प्यूटर साइंस) कर चुकी हैं। दो छोटे भाई अमित आनंद और सुमित आनंद हैं। अमित दल्लिी में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तो सुमित पटना में।

 

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *