कन्हैया कुमार
बीते कुछ सालों में कन्हैया कुमार छात्र राजनीति का सबसे चर्चित नाम है. ये भी बिहार के बेगूसराय से हैं. जेएनयू के शोधार्थी छात्र कन्हैया जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. ये एआईएसफ़ से टिकट लेकर छात्रसंघ चुनाव में उतरे थे और जीत दर्ज की थी. इनकी जीत बतौर अध्यक्ष बहुत ही खास थी.
कन्हैया का नाम देश में तेजी से तब फैला जब पिछले साल देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जेएनयू में देशविरोधी नारे लगे. हालांकि कन्हैया ने अपना बचाव जारी रखा और अपनी संलिप्तता को नकारते रहे.
हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा गठित जाँच समिति के प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर, कन्हैया कुमार और सात अन्य छात्रों को अकादमिक तौर पर वंचित कर दिया गया. कन्हैया को लोकप्रिय करने में केंद्र की विपक्ष पार्टियों का बड़ा योगदान था.