Patna:पटना से सटे बख्तियारपुर का नाम बदले जाने की बात जब सीएम नीतीश के समक्ष आया तो उन्होंने तनिक भी देर ना करते हुए कहा कि- ‘क्या बकवास है. बख्यितारपुर में मेरा जन्म हुआ है. मेरे रहते कौन इसका नाम बदल सकता है’ उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर का अपना इतिहास है. नाम बदलने की सोचा भी नहीं जा सकता है.
आपको पता है कि जब ऑल इंडिया कानून बन रहा था तो पार्लियामेंट मेंबर ने क्या कहा… जिस नालंदा यूनिवर्सिटी को नष्ट किया गया वह यहीं पर कैंप रखा था और वहीं से नालंदा गया था. अब उसी बख्तियारपुर में जन्मा एक व्यक्ति है जो नये सिरे से नालंदा विवि बनवा रहा है. ऐसे में बख्तियारपुर का नाम बदलने की बात फालतू है.
दरअसल बीजेपी के बयानवीर विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा था कि बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर रखना चाहिए. सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने ये मांग की है. विधायक ने कहा कि जिस तरह से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया, उसी तरह से बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर किया जाए. हरि भूषण ठाकुर बचोल अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं.
बीजेपी नेता ने बख्तियारपुर का नाम नीतीश नगर रखने के पीछे तर्क दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बख्तियारपुर में पले-बढ़े हैं. वहां के निवासी हैं. विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने बिहार में विकास किया है. बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर बख्तियारपुर का नाम नीतीश नगर रखा जाए.