पटना के नाम से बसा स्कॉटलैंड में भी एक गांव, जहां मनाते हैं बिहार दिवस

जानकारी

Patna: क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से भारत में पटना शहर है उसी तरह से यूरोप में भी पटना नाम की जगह है। यहां के स्कॉटलैंड में एक गांव ही पटना नाम का बसा हुआ है। सबसे बड़ी खास बात है कि भारत के बिहार प्रांत की राजधानी पटना के लोग शायद ही इस बात को जानते हों लेकिन स्कॉटलैंड के इस पटना गांव के लोग यहां के बारे में बखूबी जानते हैं।

ये है समानता

वैसे तो इन दोनों के बीच की दूरी 10 हजार किलोमीटर है। फिर भी स्कॉटलैंड के पटना विलेज और बिहार के पटना सिटी में कुछ समानताएं भी हैं। जैसे नाम के अलावा बिहार की राजधानी पटना गंगा नदी के किनारे यानी तट पर बसी है। उसी तरह स्कॉटलैंड का पटना गांव दून नदी के तट पर बसा है।

ऐसे जुड़ा हुआ है बिहार से

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1745 में एक मशहूर ब्रिटिश बिजनेस टाइकून, ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ भारत के बिहार आया था। यहां से उसने ब्रिटेन के लिए भारी मात्रा में चावल का निर्यात शुरू किया। उसके फौजी भाई जॉन फुलटन की ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में बतौर मेजर जनरल के पद पर भारत के पटना में तैनाती हुई। इसी दौरान 1774 में मेजर जनरल के घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम विलियम फुलटन रखा गया। विलियम का बचपन पटना में बीता था। जॉन फुलटन की मौत के बाद विलियम फुलटन वापस लौट गया।

वहां भी मनाया जाता है बिहार दिवस

स्कॉटलैंड वाले पटना में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। आपको बता दें कि हर साल 22 मार्च को भारत में भी बिहार डे का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं। तीन साल पहले स्कॉटलैंड के पटना में आयोजित बिहार दिवस समारोह में तत्कालीन इंडियन हाईकमिश्नर वाई के सिन्हा भी शामिल हुये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *