Patna: नीतीश सरकार ने अपने 20 लाख रोजगार के वादे को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। 20 लाख रोजगार के तहत सरकारी पदों का प्रस्ताव जहां सभी विभाग तैयार करेंगे वहीं गैर सरकारी पदों के सृजन के लिए सरकार एक नया विभाग बनाएगी। राज्य में बनने वाले 45वें नए विभाग का नाम स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता विभाग होगा।

आपको बता दें कि मंत्रिमंडल सचिवालय ने नए विभाग का प्रारूप तैयार कर लिया है। अब इसका प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष होगा। राज्य सरकार ने सात निश्चय- 2 (2020-2025) और सुशासन के अन्य कार्यक्रमों को लागू करने के लिए 15 दिसंबर को सैद्धांतिक सहमति दी थी। मंत्रिमंडल की सहमति मिलने के साथ ही विभागों ने 20 लाख रोजगार सृजन के लिए प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि विभाग नए सरकारी पदों के गठन का प्रस्ताव सक्षम प्राधिकार को देंगे। इसी कड़ी में यह फैसला भी लिया गया है कि 20 लाख रोजगार के तहत जितने भी गैर सरकारी पद सृजन किए जाएंगे उनके चयन की जिम्मेदारी नए विभाग की होगी।

नए विभाग का पूरा प्रारूप तैयार कर लिया गया है। अब मुख्यमंत्री के सामने इसका प्रजेंटेशन होगा इसके बाद रूल्स ऑफ एक्जीक्यूटिव बिजनेस में नए विभाग और उसके कार्यकलाप को शामिल करते हुए इस संबंध में इसका आदेश, अधिसूचना जारी की जाएगी।
Source: DBN News