पटना: मुजफ्फरपुर में महिला का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.मामला ज़िला के नगर थाना क्षेत्र का है.
क्या है मामला
अमृता (काल्पनिक नाम) ने अपने भाई के मित्र गौतम पर दुष्कर्म कर वीडियो वायरल कर देने की धमकी का आरोप लगाया है. गौतम नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी का निवासी है.आपको बता दे कि अमृता ने बताया है कि गौतम उसके भाई का मित्र है.जिस कारन वो अकसर उसके घर आता जाता रहता था. तीन साल पूर्व गौतम अमृता के घर आया था. अमृता को घर मे अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया. वही गुप्त तरीके से इसका वीडियो बना लिया.
उसके बाद गौतम अमृता को ब्लैकमेल करने लगा. अमृता ने आरोप लगाया है कि गौतम अब तक उससे लाखो का गहना एवं पैसा ऐंठ चुका है. वही ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म भी किया है. हाल में भी गौतम अमृता से पैसा का मांग करता रहा. अमृता ने पैसा देने से इनकार कर दिया. तो गौतम फिर से वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा. जब महिला ने पुलिस में कंप्लेन करने की बात कही तो गौतम चेहरा पर तेजाब फेक कर जलाने की धमकी देने लगा.
अमृता परेशान हो कर महिला थाना शिकायत करने पहुँची. महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी शिकायत लेने से इनकार कर दी. इसके बाद अमृता अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुँची. एसएसपी हरप्रीत कौर को मामले की जानकारी दी.
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि महिला और उसकी बहन आई हुई थी. महिला की शादी छह साल पहले हुई थी. एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया 3 साल से गौतम महिला को परेशान कर रहा है. लड़का गलत वीडियो खिंच लिया था. तब से ब्लैकमेल और परेशान कर रहा है.एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि महिला थाना को प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई करने का आदेश दिया गया है.
Source: Muzzafarpur Now