Patna: बिहार के बोधगया में जहां आप भगवान बुध से जुड़ी हुई कई बड़े बड़े मंदिर और कई कलाकृतियां देखी होंगी आपने लेकिन अब जल्द ही बिहार के गया में आपको दुनिया की सबसे लंबी महात्मा बुद्ध की प्रतिमा देखने के लिए मिलेगी दरअसल इसका निर्माण प्रारंभ भी कर दिया गया है.

आपको बता दूं बोधगया के नगर पंचायत क्षेत्र न्योतापूर जानीदीघा में इस महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को बनाया जा रहा है और यह बहुत ही भव्य बनाया जा रहा है आपको बता दूं कि इसकी लंबाई करीब 100 फीट लंबी होगी वही महात्मा बुध की यह प्रतिमा परिनिर्वाण मुद्रा में बनाया जा रहा है।

आपको बता दूं कि इसका निर्माण कोलकाता में अभी शुरू है और कोलकाता में इसे बन जाने के बाद इसे टुकड़ो टुकड़ो में लाकर गया में स्टील की मदद से जोड़ा जाएगा वहीं इसकी स्थापना 2021 के बुद्ध पूर्णिमा के दिन विधिवत स्थापित किया जाएगा इसका मतलब साफ है कि भगवान बुद्ध की भव्य मूर्ति का आप दर्शन 26 मई से कर सकते हैं क्योंकि इस दिन को इसका विधिवत स्थापना किया जाएगा स्मृति के बन जाने के बाद यह बोधगया बिहार और पूरे भारत की शान पूरे विश्व में बढ़ाएगा आपको बता दूं कि बोधगया मैं पूरी दुनिया भर के पर्यटन आते हैं।
Source: Patna News