पटना: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को पीसी महालनोबिस की 125 वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में 125 रुपये का स्मृति सिक्का और पांच रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे> महालनोबिस जयंती को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह जानकारी देते हुए मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का विषय ”आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्ता विश्वास” है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय व भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस साल के सांख्यिकी दिवस का थीम ‘Quality Assurance in Official Statistics ‘ है। भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना महालनोबिस ने 1931 में की थी।
वर्ष 2007 में सरकार ने 29 जून को सांख्यिकी दिवस के तौर पर घोषित किया था। आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार उनके जन्मदिन, 29 जून को हर वर्ष ‘सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनाती है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो. महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में, विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरुकता जगाना तथा उन्हें प्रेरित करना है।
Source: News24