पटना: मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आज शाम 4:30 बजे जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में लगभग 17 लाख 70 हजार छात्रों ने भाग लिया था।
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों पर आयोजित की थी। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे।
छात्र अपना रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले बीएसईबी की वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।
- उसके बाद Bihar board 10th Result पर क्लिक करें।
- मैट्रिक परीक्षा का रॉल कोड और रॉल नंबर डालें और एंटर करें, रिजल्ट आपके सामने होगा।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार अपराह्न 04:30 बजे समिति सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा। इससे पहले रिजल्ट 20 जून को ही आने वाला था। लेकिन कॉपी चोरी के मामले के बाद इसमें देरी हो गई।
बता दें कि मैट्रिक रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड पर कई सवाल खड़े हुए। एक तरफ गोपालगंज में 42 हजार आंसरशीट रद्दी के भाव बेच दिया गया। तो वहीं, दूसरी तरफ बिहार बोर्ड के मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका पर गलत बारकोड चिपकाने का भी आरोप लग रहा है।
Source: etv bihar