वैक्सीन नहीं लेने पर उठा था सवाल, अब तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने लिया Sputnik V

खबरें बिहार की

Patna:कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सत्तापक्ष के निशाने पर रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने आज वैक्सीन लिया.विवादों को बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों लाल ने कोरोना वैक्सीन ले ली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का टीका लिया है. टीका लेने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना के लड़ने के लिए सभी टीका कारगर हैं. हमने स्पूतनिक-वी टीका लिया है. जो लोग इस मामले में बयान देते हैं, उन्हें देने दीजिए.

तेजस्वी यादव ने कहा, ” कल की बैठक में मैंने पार्टी नेताओं से अपील की थी कि सभी कोरोना का टीका जल्द ले लें. नेताओं से अपील के बाद आज हमने टीका लिया है.” इधर, टीका लेने के बाद हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और विधायक तेज प्रताप यादव ने वैक्सीन लगवाया. राजद ने दोनों नेताओं के वैक्सीन लेते हुए तस्वीर भी शेयर किया है. बता दें कि पिछले दिनों ही तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना वापस आए थे.

मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेताओं के अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लेने की वजह से सत्ताधारी दल के नेता हमलावर थे. सत्ताधारी दल के नेता लगातार तेजस्वी पर जनता के बीच कोरोना वैक्सीन का दुष्प्रचार करने का आरोप लगा रहे थे. बीते दिनों बीजेपी प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, ” तेजस्वी यादव कोरोना वैक्सीन लगवा लें. इसका आपके यौन शक्ति पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *