हकीकत हुआ ‘साथ जिएंगे साथ मरेंगे’ का वायदा! पति के तुरंत बाद पत्नी की भी मौत, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

खबरें बिहार की

Patna: ‘साथ जिएंगे साथ मरेंगे’ का वायदा हकीकत भी हो सकता है. यकीं करना मुश्किल है. लेकिन बिहार के पश्चिम चंपारण में ऐसा हुआ है. जिले के बगहा (Bagha) के मधुबनी में पूर्व मुखिया विश्वनाथ सिंह की मौत हुई, तो पत्नी हेमा सिंह को ऐसा सदमा लगा कि वह भी कुछ देर बाद स्वर्ग सिधार गईं. इस घटना पर कुछ देर के लिए गांववाले सन्न रह गये. बाद में ग्रामीणों ने दोनों की एक साथ अंतिम यात्रा निकालकर दाह-संस्कार किया.

ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि अग्नि के सात फेरे लेने वाले पति-पत्नी एक साथ चिता को समर्पित होते हैं. साथ जीने और मरने की कसमें तो ढेरों दम्पत्ति खाते हैं, लेकिन ऐसा किसी-किसी के साथ ही हकीकत हो पाता है.

पति की मौत के बाद नहीं जीना चाहती थी पत्नी

पूर्व मुखिया विश्वनाथ सिंह की मौत के बाद से उनकी पत्नी हेमा सिंह बदहवास हो गई थीं. वह एक पल के लिए भी अकेले नहीं जानी चाहती थीं. हेमा को इस बात का अफसोस था कि वह जिंदा है, जबकि पति उन्हें छोड़कर संसार से चले गये. इसी सदमे में बदहवास हेमा सिंह को भी कुछ देर बाद मौत आ गई.

एक साथ निकली अर्थी और जलीं चिताएं

पूर्व मुखिया विश्वनाथ सिंह और उनकी पत्नी हेमा सिंह की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली. और एक साथ दाह संस्कार किया.

अक्सर इस तरह के दृश्य फिल्मों में देखने को मिलते हैं. लेकिन मधुबनीवालों ने हकीकत में इसे देखा. इस दौरान सभी की आंखें नम थीं. और जुबां पर बस यही था कि इसे कहते हैं साथ जीना और साथ मरना. पति के बाद पत्नी हेमा सिंह भी गांव की मुखिया रह चुकी थीं.

Source: News18 Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *