पटना: मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बने छात्र प्रेमजीत कुमार उर्फ भानु चेवाड़ा ने बताया कि लगातार पढ़ाई से ही अच्छी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए रोज पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी है।
बता दें कि जिला टॉपर बने प्रखंड के चकन्दरा गांव के निवासी प्रेमजीत उर्फ भानु एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। भानु के पिता इंद्रदेव कुमार वर्मा साधारण किसान है, जबकि उनकी माता शीला वर्मा गृहणी है। तीन भाइयों में सबसे छोटे प्रेमजीत शहर के इस्लामियां हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। इसके साथ ही वह अपने गांव में ही ट्यूशन पढ़कर दसवीं की परीक्षा दी थी।
प्रेमजीत के माता-पिता ने कहा कि उनका पुत्र शुरू से ही पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देता रहा है। प्रेमजीत का बड़ा भाई शनि कुमार इलेक्ट्रानिक इंजीनियर हैं, जबकि मंझला भाई अमरजीत भी पटना में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है।
Source: etv bihar