पटना : मशहूर टीवी शो ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन शुरू होने वाला है। इस रियलिटी शो में इस सीजन लोगों को एक बिहारी चेहरा भी देखने को मिलेगा। ये चेहरा न तो बिहार के किसी नेता, अभिनेता और न ही किसी सेलिब्रिटी का है बल्कि ये गुमनाम चेहरा पटना से सटे मसौढी़ से ताल्लुक रखने वाले एक साधारण परिवार की साधारण सी लड़की का है।
इस चेहरे का नाम है ज्योेति कुमारी जो एक चपरासी की बेटी हैं। बिग बॉस के घर में एंट्री पाने वाली ज्योलति यूपीएससी की सिविल सेवा के इंटरव्यू तक का सफर तय कर चुकी हैं और वो बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज रही हैं।
ज्योति सिविल सेवा के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहती है। जानकारी के मुताबिक ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 की थीम पड़ोसियों पर बेस्ड है। जिसमें सेलेब्रिटीज के साथ कुछ आम लोग भी हैं। कलर्स चैनल पर प्रसारित किये जाने वाले इस शो में सामान्य सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के अलावा चार पड़ोसी भी हैं।