पटना: कभी कभी कोई पुलिसवाला ऐसे काम कर देता है जिसके बाद वो एक फिल्म स्टार या बड़े नेता से भी ज्यादालोकप्रिय हो जाता है। इस बार एक पुलिसवाली ने ऐसा काम किया है जिसके लिए उसे जो इनाम मिले वो कम है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में एक महिला एसआई ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। उन्होंने कचरे के ढेर में मिली एक बच्ची को न केवल वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचाया, बल्कि जब उस बच्ची को कोई छूने को तैयार नहीं था उस वक्त उन्होंने उस मासूम को स्तनपान भी कराया।
उनके इस कदम की वजह से बच्ची को जहां नई जिंदगी मिल गई है, वहीं महिला एसआई की भी जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की महिला एसआई अनिला पाराशर की, जिन्होंने न केवल नन्ही सी मासूम को नया जीवन दिया, बल्कि इंसानियत की खास मिसाल भी पेश की। पूरा मामला इंदौर-महू रोड पर डिसेंट कॉलोनी का है, जहां मौजूद एक कचरे के ढेर में दो दिन की नवजात बच्ची मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरक्षक सुभाष और एसआई अनिला पाराशर ने वहां पहुंचकर बच्ची को कचरे ढेर से उठाया और तुरंत ही अस्पताल लेकर गए।
मासूम बच्ची के साथ अस्पताल पहुंची एसआई अनिला पाराशर ने वहां मौजूद कुछ महिलाओं से नवजात बच्ची को दूध पिलाने का अनुरोध किया। उनके कहने के बाद भी कोई महिला बच्ची को हाथ लगाने को तैयार नहीं हुई।
ऐसे में अनिला खुद आगे आई और बच्ची को स्तनपान कराया। दरअसल अनिला पाराशर एक साल के बच्चे की मां हैं। उन्होंने बच्ची को दूध पिलाया उसके बाद बच्ची को अस्पताल से इंदौर के चाइल्ड लाइन की ओर से संचालित छाया केंद्र लाया गया। यहां भी अनिला ने बच्ची उसकी मां की भूमिका निभाई।
Source: The Hook