टेररिस्ट बनाना तो हमलोगों का काम.. एक सेकेंड में बना देते हैं’, बिहार के थानेदार ने दी टीचर को धमकी

खबरें बिहार की जानकारी

एक सेकेंड में टेररिस्ट बना देंगे, तुम पर काल मंडरा रहा।’ बिहार का पुलिस का थानेदार एक टीचर को कुछ इस तरह धमका रहा था। वो भी भरी भीड़ के बीच। इसी दौरान किसी ने धमकीबाज दारोगा का वीडियो बना लिया। अब ये सोशल मीडिया पर वायरल है। पूरे वीडियो के देखने से यही लग रहा है कि थानेदार ने किसी मामले में टीचर को बुलाया था। वो दो-तीन दिन की देरी से परिवार के साथ थाने पहुंचे थे। सामने बैठा शख्स दारोगा से कह रहा है कि फसल की कटनी चल रही थी इसलिए वो देर से थाने पहुंचे हैं। इसी बात पर दारोगा इतना आपे से बाहर हो गया कि टेररिस्ट बनाने तक की धमकी देने लगा।

थानेदार ने दी टीचर को टेररिस्ट बनाने की धमकी

जमुई में झाझा के थानाध्यक्ष राजेश शरण चुटकी में किसी को भी टेररिस्ट बना सकते हैं। खुलेआम धमकी देते हुए, वो यही दावा कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है क्या बिहार पुलिस किसी को भी आतंकी बना सकती है? थानेदार के धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कहा जा रहा है कि किसी मामले में वो किसी टीचर को पूछताछ के लिए थाने बुलाए थे। टीचर और उनके परिजन दो-तीन की देरी के लिए थानाध्यक्ष को बताते हैं कि फसल की कटाई की वजह से देरी हुई। इतना सुनते ही राजेश शरण आपे से बाहर हो गए और टीचर को सीधे टेररिस्ट बनाने की धमकी दे डाली।

धमकी वाले वीडियो में SHO ने क्या कहा

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो दो-तीन पहले का है। थाने में काफी लोगों की भीड़ है। थानेदार के बगल में बैठा एक शख्स बीच-बचाव भी कर रहा है। मगर थानेदार राजेश शरण पर वर्दी की खुमारी छाई हुई है, वो किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है। टीचर परिवार को लगातार बुरा-भला कह रहे हैं। इसी दौरान कहते हैं कि ‘कन्हुओ मत जरा, कन्हुआना एक सेकेंड में दूर करने आता है मुझे…समझ गया न…? टेररिस्ट बनाना तो हमलोगों का काम है, बना देते हैं एक सेकेंड में…। इसके बाद टीचर ने कुछ कहा। फिर तो थानाध्यक्ष कुर्सी छोड़ खड़े हो गए। धमकी के अंदाज में उन्होंने कहा कि क्या बोला रे…क्या बोला तुम…होश-ओश में है कि नहीं… तुम पर काल मंडरा रहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो जमुई के झाझा थाना परिसर का बताया जा रहा है। टीचर की गलती बस इतनी थी कि वो पूछताछ के लिए दो-तीन दिन की देरी से पहु्ंचे थे। इसी के बाद थानाध्यक्ष भड़क उठे और फिर तो बात टेररिस्ट बना देने तक पहुंच गई। थाने पहुंचे टीचर ने अपनी बात रखने की कोशिश की मगर थानाध्यक्ष राजेश शरण लगातार उन पर चिल्लाते रहे। कहा जा रहा है कि थानाध्यक्ष की धमकी के बाद पीड़ित टीचर परिवार दहशत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *