बाबाधाम जाने वाले कांवरिये के लिए बनेगा टेंट हाउस, त्रिकुट पहाड़ी पर कर सकेंगे आराम

आस्था

झारखंड पर्यटन विभाग के प्रभारी प्रबंधक निदेशक(एमडी)इकबाल आलम अंसारी एकदिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे।

यहां वे श्रावणी मेला के मद्देनजर विजक्राफ्ट इंटरनेशनल इंटरटेनमेंट प्रालि के द्वारा देवघर व बासुकीनाथ क्षेत्र में लगभग 16 कार्यस्थलों का भ्रमण कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

साथ ही उन्होंने विभागीय कर्मियों के साथ समीक्षा की। देर शाम नटराज विहार में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिकुट रोप-वे का जायजा लेने के बाद संबंधित एजेंसी(दामोदर रोप-वे) को पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी सर्टिफिकेशन विभाग में जमा करने का निर्देश दिया है।

वहीं दूसरी ओर पर्यटकों की मांग पर एक-दो दिनों में त्रिकुट की चोटी पर पेयजल सुविधा बहाल करने और टूरिस्ट कांप्लेक्स के समीप पर्यटकों की सुविधा के लिए टेंट सिटी के तहत 25 कमरा बनाये जाने की बात कही। जहां डाइनिंग स्पेस, कांफ्रेसिंग रूम, रेस्टूरेंट व शौचालय आदि की सुविधा प्रदान की जायेगी।

एमडी ने कहा शिल्पग्राम में बंद हो चुके लाइटएंड साउंड शो सिस्टम को जल्द चालू कराने की बात कही। इसके लिए दिल्ली से कंपनी के टेक्नीशियनों की टीम आज देवघर पहुंची व सिस्टम को दुरुस्त करने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *