तेलहारा बिहार के कैमूर जिले में बी टी रोड के पास स्थित है। पहाड़ियों के बीचों-बीच बसा कैमूर का तेलहारा कुण्ड इन दिनों सैलानियों को बरबस अपनी ओर खींच रहा है।
चारों ओर जंगल से घिरे इस पहाड़ी पर झरने की सुंदरता का आनंद उठाने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं और साथियों के साथ पिकनिक मनाते हैं। ख़ासकर दिसंबर से जनवरी के महीने में यहां की रौनक देखी जाती है।
हालांकि यहां आने वाले सैलानियों की माने तो सरकार को यहां सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाओं में भी इजाफ़ा करना चाहिए।
शब्द ‘बिहार’ संस्कृत और पाली भाषा ‘विहार’ का अर्थ ‘निवास’ से लिया गया है। राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बौद्धों के ‘निवास’ थे। बिहार के झरने में हिंदू और बौद्ध दोनों के लिए धर्म से जुड़ा कुछ महत्व है।
बिहार में सबसे अधिक झरने वन्य जीवन अभयारण्य या नजदीक पाए जाते हैं। इन झरने के आगंतुक अपने सप्ताहांत और पिकनिक पर इन लाभों को पसंद करते हैं।
झरने की यात्रा के बाद ठंडा पानी की आवाज बढ़ने से आगे बढ़कर सभी तनाव और थकान हो जाती है।
कैस्केड के तल पर उज्ज्वल और पारदर्शी पूल आगंतुक को आमंत्रित करता है और उसे फिर से जीवंत बनाता है .