राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तथा सूबे के स्वास्थ्यमंत्री सह वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव आजकल बिहार से बाहर प्रवास में गए हुए हैं. हमेशा की तरह उनका यात्रा देव की भूमि पर हुई है. अक्सर अपने अराध्य देव की उपासना में लीन रहने वाले तेजप्रताप इस बार तीन दिन की तीर्थ यात्रा पर वृंदावन पहुंचे हैं.
अपने यात्रा के दौरान भगवान कृष्ण की भक्ति आराधना में जुटे हुए हैं.तेजप्रताप यादव पल-पल की जानकारी सोशल साईट ट्विटर पर देते रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने वृंदावन पहुँचने पर ट्विट किया. राधे राधे, कल देर रात वृन्दावन पहुंचा हूँ व आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद वृन्दावन भ्रमण और दर्शन के लिए निकला हूँ.
इसके बाद अगले ट्विट में लिखा है, ‘वृन्दावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना किया. बोलो बांके बिहारी लाल की.. जय..’