उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि इसमें कोई हैरानी नहीं होगी कि सीबीआई मेरे खिलाफ भी सप्लीमेंट्री चार्जशीट कर दे। अभी तक मेरा नाम चार्जशीट में नहीं है।
सीबीआई और ईडी ने मेरे यहां कितनी बार छापेमारी की है, यह तो केंद्रीय एजेंसी को भी पता नहीं होगा। दरअसल, कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा के लोग डरे हुए हैं।
इसी वजह से लगातार कार्रवाई हो रही है। ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह बात कही।
कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा सावधान हो गयी है: तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि ईडी और सीबीआई तो लगातार छापेमारी कर रही है। वे तो पहले ही दिन से ही यह कह रहे हैं कि इसमें कोई अप्रत्याशित बात नहीं है। कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा सावधान हो गयी है।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कर्नाटक जाएंगे। साथ में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी जाएंगे।
संजय जायसवाल के ट्वीट से उनका दलित-पिछड़ा विरोधी चरित्र उजागर : राजद
उधर, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल के एक ट्वीट ने भाजपा नेता के दलित-पिछड़ा विरोधी चरित्र को उजागर कर दिया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि संजय जायसवाल यह नहीं चाहते कि दलित और पिछड़ी जाति के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें।
उनकी यह मंशा रहती है कि दलित व पिछड़ी जाति के बच्चे अंधविश्वास में पड़कर भाजपा के लिए राजनीतिक खाद बनते रहें और उनकी राजनीति चमकाते रहें।