PATNA : CM नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
रेल होटल घोटाला में सीबीआइ ने लालू प्रसाद यादव सहित जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है, उनमें बिहार के डिप्टीै सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल हैं।
ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्याक नीतीश अपने डिप्टी सीएम को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे? भाजपा नेता नीतीश कुमार पर तेजस्वीे का इस्तीाफा लेने का दबाव बनाए हुए हैं, जबकि तेजस्वीय ने इस्तीफा देने से इन्काकर कर दिया है।
रेल होटल घोटाला के सिलसिले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआइ छापेमारी के तीसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौटने वाले हैं।
छापेमारी के ठीक एक दिन पहले स्वास्थ्य कारणों से वे आराम करने राजगीर चले गए थे। छापेमारी के बाद से उन्हों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। पटना लौटने पर वे क्या बोलते और फैसला लेते हैं, इसपर सबों की नजर है।
इस बीच मुख्यमंत्री ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है तो घटनाक्रम पर जदयू ने भी चुप्पी साध रखी है। नीतीश कुमार ने राजगीर में आला अधिकारियों व जदयू नेताओं के साथ बैठक की है। सूत्र बताते हैं कि राजगीर में वे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
बहरहाल, मुख्यमंत्री के पटना लौटने के बाद उनके बयान का इंतजार जारी है। उनके फैसले पर बिहार की सरकार का भविष्य भी टिका है।