Patna: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में सगाई हो गई. आज सुबह से ही दिल्ली के साकेत में स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर तैयारियां जोर शोर से चल रही थी. दिल्ली में तेजस्वी यादव की सगाई हो गई है. तेजस्वी की मंगेतर लाल रंग के लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही थी.
जबकि तेजस्वी यादव गोल्डन कलर के शेरवानी में खूब जंच रहे थे. कल से ही लोग तेजस्वी यादव की होने वाली पत्नी के बारे में जानने को बेताब थे. उनकी होने वाली पत्नी की एक तस्वीर देखने को लोग उतावले नजर आ रहे थे.
अपनी होने वाली पत्नी राजश्री से तेजस्वी यादव की दोस्ती लगभग सात साल पुरानी है. तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं. हालांकि परिवार की ओर से दुल्हन के बारे में जानकारी साझा नहीं किया गया है. 2015 से ही तेजस्वी यादव होने वाली पत्नी राजश्री के संपर्क में हैं. धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती गई और आज एक दूजे के होने जा रहे हैं.