पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश हत्याकांड के पटना पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर सवाल खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार की शाम ट्वीट कर कहा कि रूपेश हत्याकांड में हमने 15 दिन पहले ही कह दिया था कि सरकार अपने लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आखिर बिहार पुलिस ने बकरा खोज ही लिया। उन्होंने कहा कि यकीन मानिए ऐसी कहानी सी ग्रेड की घिसी-पिटी फिल्मों में भी नहीं मिलेगी। तेजस्वी ने कहा कि आपको पुलिस की कहानी जरूर सुननी चाहिए।
बुधवार को पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने रूपेश सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि यह एक रोडरेज का मामला है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अपराध में लिप्त तीन लोगों अभी भी फरार हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नवम्बर 2020 में 29 तारीख के आसपास रोडरेज की घटना हुई थी। उस दिन एयरपोर्ट के रास्ते में एक मोड़ पर रूपेश की गाड़ी से इसका एक्सीडेंट होते-होते बचा था। एक्सीडेंट के बाद रूपेश और आरोपी के बीच में विवाद हुआ था।
आरोपी ने कहा कि उस दिन रूपेश ने उसे पीट दिया था। आरोपी के पास चोरी की बाइक थी इसलिए वह चुपचाप वहां से चला गया। लेकिन इसके बाद उसने रूपेश की गाड़ी के पीछे अपनी बाइक लगा ली। उसने एयरपोर्ट तक उसका पीछा किया और उनकी गाड़ी का नंबर याद कर लिया। आरोपी ने बताया कि घटना के तीन-चार दिन बाद फिर उसने रूपेश की गाड़ी देखी। वह तुरंत गाड़ी के पीछे लग गया और उस स्थान तक गया जहां तक गाड़ी गई। उसके बाद कई दिनों तक ऋतुराज ने रूपेश की रेकी की।
पुलिस के खुलासे पर रूपेश के परिजन भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं। रूपेश के भाई नंदेश्वर सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस का खुलासा गलत है यह मैं नहीं कह सकता हूं लेकिन जो वजह बताई जा रही है कि उस पर भरोसा नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ लिया है तो वे निश्चित ही सबूतों से अपनी बात को प्रमाणित करके हम सभी को संतुष्ट करेंगे।
नंदेश्वर सिंह ने कहा कि उनके भाई रूपेश ने कभी ऐसी किसी रोडरेज की घटना का जिक्र उनसे नहीं किया। रूपेश किसी पर हाथ उठा सकते हैं इस पर भी किसी को यकीन नहीं होगा। वह भी एक बाइक चोर से उनकी ऐसी झड़प होगी कि उन्हें इस तरह बेरहमी से मार डाला जाएगा, यह बात पच नहीं रही है। फिर भी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है तो उसके पास सबूत भी होगा।