बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के तीखे बोल ने सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि राजनीति की एेसी छोटी पारी में एेसे तीखे बोल क्या गठबंधन के लिए सही है?
तेजस्वी ने एक ओर जहां बिना नाम लिए ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अहंकारी कह दिया है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तल्ख टिप्पणी की है। तेजस्वी ने रविवार को फेसबुक पर अपने दिल की बात श्रृंखला में लिखा कि कुछ लोगों के अहंकारी स्वभाव से स्वभाव से कई महत्वपूर्ण मौके हाथ से निकल जाते हैं और दूसरों की परेशानी बढ़ जाती है।
इससे साफ पता चलता है कि उन्होंने यह कटाक्ष अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर हमला किया है। वहीं तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष के लोगों को यह स्वीकार करना चाहिए कि राजनीति पार्ट टाइम जॉब नहीं है।
उन्होंने लिखा कि इतिहास गवाह रहेगा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने विचारों को खत्म कर एेेसे लोगों को समर्थन दिया है। हमलोगों को अपने व्यवहार को संतुलित कर बिहार के बारे में सोचना चाहिए। हमें अपने खुद की बातों को दरकिनार कर लोगों के हित के बारे में सोचना चाहिए।