विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लंबे समय के बाद राजनीति से इतर क्रिकेट में हाथ आजमाया। घर को ही क्रिकेट का मैदान बना लिया और जमकर बल्ला घुमाया। परिजन दर्शक बने और तालियां बजाकर उनका हौसला भी बढ़ाया। तेजस्वी ने छक्के भी लगाए। बता दें कि कुछ दिन पहले जब पीएम मोदी पटना आए थें तो उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना वजन कम करने की सलाह दी थी। तेजस्वी ने बैटिंग करने के बाद बॉलिंग की और गेंद से बल्लेबाज को डराया भी। तेजस्वी की काट किसी को नहीं मिली।
दरअसल, तेजस्वी को क्रिकेट खूब पसंद है। आईपीएल में भी उनका चयन किया गया था। बाद में ट्विट कर खुद इसकी जानकारी दी। तेजस्वी ने लिखा- जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए। जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते है। यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है
जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गोरक्षक और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों एवं आपको हिट और आउट करने के लिए उत्सुक हों।