तेजस्‍वी यादव के नए पोस्‍टर ने बिहार में बढ़ाई राजनीतिक हलचल, कांग्रेस ने पूछे तीखे सवाल; भाजपा-जदयू की मौज

खबरें बिहार की जानकारी

 बिहार की राजनीति को समझना आसान नहीं है। यहां राजनीति इतने स्‍तरों पर चलती है कि बड़े सूरमा भी चूक जाते हैं। राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से पटना में लगाए गए पोस्‍टरों ने कांग्रेस के लिए कुछ ऐसी ही स्थिति पैदा कर दी है। वैसे इस पोस्‍टर की चर्चा तो राजद और लालू परिवार के अंदर भी हो ही रही है। जदयू और भाजपा के नेता इस पोस्‍टर पर मजे ले रहे हैं। दरअसल, राजद की ओर से तेजस्‍वी यादव ने पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस मनाने का एलान कर रखा है। इस दिन तेजस्‍वी यादव बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले हैं। पटना में लगाए गए पोस्‍टरों में इस कार्यक्रम को महागठबंधन की ओर से आयोजित बताया गया है।

महागठबंधन के पोस्‍टर से कांग्रेस का पत्‍ता साफ

खास बात है कि पांच जून को होने वाले संपूर्ण क्रांति दिवस का आयोजक राजद की ओर से जारी पोस्‍टरों में महागठबंधन को बताया गया है। इन पोस्‍टरों में लोकनायक जय प्रकाश नारायण के अलावा केवल तेजस्‍वी यादव की बड़ी तस्‍वीर लगी है। कुछ पोस्‍टरों में तेजस्‍वी यादव के पिता और राजद अध्‍यक्ष लालू यादव के अलावा वाम दलों के चंद नेताओं की तस्‍वीरें लगाई गई हैं। लेकिन इन पोस्‍टरों में कांग्रेस का कोई चेहरा नहीं दिखता।

पोस्‍टरों की वजह से कांग्रेस के लिए असहज स्‍थ‍िति 

इन पोस्‍टरों ने कांग्रेस के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है। दरअसल, बिहार में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राजद के साथ उनका गठबंधन तब तक बना रहेगा, जब तक कि आलाकमान की ओर से इसके बारे में कोई फैसला नहीं ले लिया जाता। दूसरी तरफ, राजद के पोस्‍टर से ऐसा लग रहा है कि महागठबंधन से कांग्रेस को बाहर कर दिया गया है। इस पूरे मसले पर तेजस्‍वी यादव का बयान भी कुछ ऐसा ही है। कांग्रेस ने इसे लेकर तेजस्‍वी यादव से कई सवाल पूछे हैं।

तेजस्‍वी यादव को कांग्रेस के आने-जाने की परवाह नहीं 

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन प्रत्‍याशी के खिलाफ उम्‍मीदवार दिए। उन्‍होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्‍हें लगता है कि उनमें दम है तो यह तो अच्‍छी बात है। तेजस्‍वी के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि उन्‍हें अब कांग्रेस की जरा भी परवाह नहीं है।

कांग्रेस ने पूछा – क्‍या तेजस्‍वी यादव ने बना लिया नया दल

बिहार कांग्रेस के प्रवक्‍ता असित नाथ तिवारी ने राजद की ओर से हो रहे आयोजन और पोस्‍टरों को लेकर तेजस्‍वी यादव पर हमला किया है। उन्‍होंने कहा कि तेजस्‍वी यादव के इस महागठबंधन का मतलब क्‍या है? कांग्रेस के बिना उन्‍होंने महागठबंधन कैसे बना लिया? क्‍या उन्‍होंने राजद का ही नाम बदलकर महागठबंधन कर दिया है या उन्‍होंने राजद को तोड़कर नई पार्टी बना ली है? इन बयानों से बिहार में कांग्रेस की राजद से जुड़े रहने की लाचारी भी सामने आती है।

 

जदयू और भाजपा के नेता ले रहे मजे

इस पूरे प्रकरण पर जदयू और भाजपा के नेता मजे ले रहे हैं। भाजपा ने कहा है कि राजद की नीति इस्‍तेमाल करने और फेंक देने की है। बिहार में राजद ने कांग्रेस को अपने साथ जोड़कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। इधर, जदयू के प्रवक्‍ता अभिषेक आनंद ने कहा कि तेजस्‍वी यादव बिहार को बदनाम करने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं। उन्‍होंने राजद और कांग्रेस के बीच चल रही रस्‍साकशी को नूराकुश्‍ती बताते हुए कहा कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *