भोजपुरी फिल्मों की सबसे कम उम्र की नायिका तेजल चौधरी एक बार फिर से ख़बरों में छाई हुई हैं।
तेजल एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और साथ ही उनकी भोजपुरी फिल्म ‘नथुनिया पर गोली मारे 2’ भी जल्द रिलीज होगी।
इस फिल्म में तेजल चौधरी के साथ विक्रांत सिंह राजपूत हैं। सूत्रों के मुताबिक़ इस फिल्म में कुछ दृश्य मोनालिसा के भी हैँ। अभी मोनालिसा अपने पति विक्रांत क साथ के नच बलिए का हिस्सा हैं जिसके कारण दो दिन की शूटिंग रुकी हुई है।
फिल्म में तेजल एक मंत्री की बेटी की भूमिका में है। मंत्री पिता से बदला लेने के लिए तेजल का अपहरण कर लिया जाता है। अपहरणकर्ता तेजल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता और तेजल को सूखी रोटी खाने के लिए देता है। पर बड़े घर के बेटी तेजल अपने इगो के कारण वह खाना नहीं खांटी और फेंक देती है।
Pages: 1 2