बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) तीन दिन बाद पटना आने वाले हैं. इसको लेकर आयोजन समिति की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है. वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) लगातार धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा था कि बागेश्वर धाम के आयोजक मंडली हम से माफी मांगने के लिए आए थे. इस का वीडियो भी है. हम उसे बहुत जल्द शेयर करेंगे. अब इस पर पटना में बागेश्वर धाम के आयोजक समिति भी तिलमिला गई है. आयोजक समिति के संरक्षक अरविंद ठाकुर ने तेज प्रताप यादव पर काफी गुस्सा करते हुए बुधवार को कहा कि आयोजक समिति का कौन सदस्य उनके पास गया है. कोई गवाह है क्या? हम लोग सभी आयोजक यहीं पर हैं. कोई कुछ भी बोल देता है.
लोकतंत्र है सबको बोलने की आजादी है- अरविंद ठाकुर
अरविंद ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम में अब ज्यादा टाइम ही नहीं है. कौन क्या बोलता है? इसके बारे में मैं नहीं सुनता हूं. लोकतंत्र है सबको बोलने की आजादी है. जब उनसे पूछा गया कि आप तेज प्रताप यादव को मनाने के लिए जाएंगे तो अरविंद ठाकुर ने कहा मैं ऐसा क्यों करूंगा. उनको निमंत्रण देने जाऊंगा. गुस्सा करना है करते रहे. मेरा काम है निमंत्रण देना. उनका काम है विरोध करना. वह मंत्री हैं तो मैं उन्हें भी निमंत्रण दूंगा.
‘मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद को देंगे निमंत्रण’
आयोजक समिति के संरक्षक ने कहा कि राज्य सरकार से मुझे कोई शिकायत नहीं है. राज्य सरकार मेरी मदत ही कर रही है. बिहार पुलिस ने कार्यक्रम को लेकर मदद करने का आश्वासन दिया है. वीआईपी लोगों को निमंत्रण देने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी तक आयोजक समिति की ओर से किन्ही को निमंत्रण नहीं दिया गया है. मुख्यमंत्री, लालू प्रसाद यादव सहित कई लोगों को निमंत्रण देने की तैयारी हम लोग कर रहे हैं. लिस्ट तैयार होने के बाद हम लोग निमंत्रण देने जाएंगे लेकिन अभी जो अफवाह फैल गई है वह पूरी तरह गलत है. अभी तक हम लोग किसी नेता या मंत्री, विधायक के पास निमंत्रण देने नहीं गए हैं.
तेज प्रताप यादव ने दिया था ये बयान
बता दें कि बेटे तेज प्रताप यादव ने पहले बयान दिया था कि अगर बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो वह इसका विरोध करेंगे. एयरपोर्ट पर घेर लेंगे. वहीं, मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के लोग आकर हमसे माफी मांग रहे हैं. इसका वीडियो है हमारे पास. वीडियो रिलीज करेंगे हम तो देखिएगा. बाबा बागेश्वर डरपोक हैं.