तीज होने में महज कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में बाजार में हर तरफ रौनक ही रौनक है. दुकानें नई साड़ी, चूड़ी और लहठी से सज चुकी हैं. बाकरगंज में कई दुकानों में आपको कई वैरायटी मिल जाएगी. पर अगर आपको एक ही जगह लेटेस्ट डिजायन की लहठी और चूड़ी चाहिए तो आप भूषण बैंगल्स आ सकते हैं. यहां परलहठी के बेस्ट कलेक्शन पूरे साल मौजूद रहते हैं. यहां पर देश के कई राज्यों के परंपरागत लहठी भी आपको मिल जाएंगी. वह भी आपके बजट में.
दुकानदार भूषण कुमार कहते हैं कि आर्डर पर यहां दुल्हन लहठी से लेकर दूल्हा दुल्हन के फोटो और नाम तक छपाए जाते हैं. लहठी के बेस्ट कलेक्शन के लिए यह दुकान जाना जाती है. यहां होलसेल रेट में लहठी आपको मिल जाएंगी. स्थानीय से लेकर विभिन्न राज्यों की परंपरागत लहठी सस्ते दामों पर मिलती है. जिसको लेकर यहां लड़की और महिलाओं के भीड़ हमेशा लगी रहती है. दुल्हन लहठी में यहां पर सबसे खास और सबसे ज्यादा बिकने वाले में फोटो वाली लाठी बनाई जाती है. जो जयपुर से बनवाकर यहां के ओनर मंगवाते हैं.
जयपुर से लेकर इंदौर तक की है मिलती लहठी
ओनर भूषण कुमार बताते हैं कि भूषण बैंगल्स में आपको लाठी के विभिन्न प्रकार के कलेक्शन मिल जाएंगे. यहां तक की कई राज्यों के जो परंपरागत लहठीयां मिलती है. यहां राजस्थान, मध्य प्रदेश, इंदौर और जयपुर की भी लहठी मिल जाएगी. दुल्हन वाली जो लहठी होती है वह आर्डर पर मिलेगी. यहां 80 से लेकर 3000 रुपया तक रेंज उपलब्ध है.