3 जून को CBSE बोर्ड के हाईस्कूल का रिजल्ट आया। सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में चाय बेचने वाले रामसूरत के बेटे रामकिशन ने 10 CGPA ग्रेड हासिल किया।
रामसूरत ने बताया, बेटे ने हर सब्जेक्ट में 90 से 100 के आसपास मार्क्स हासिल किए। उसने गांव के ही प्राइमरी स्कूल से क्लास 5th तक पढ़ाई की।
हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन बेटा पढ़ने में तेज था, इसलिए उसका एडमिशन जवाहर नवोदय स्कूल में करा दिया।
मैं चाय की दुकान चलाता हूं, इसी से घर का खर्च निकलता है। बेटा भी दुकान पर मेरा हाथ बंटाता है। इसके बावजूद उसने पढ़ाई के आगे मजबूरी को नहीं आने दिया। बेटे को IAS बनाना चाहता हूं।
Pages: 1 2