स्मार्ट सिटी में रहने के लिए पटनावासियों को अधिक टैक्स देना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी में पटना का चयन होते ही नगर निगम टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
टैक्स में कितनी बढ़ोतरी की जाए इसको लेकर जुलाई में बैठक होने वाली है। इसके साथ ही राजधानी की नागरिक सुविधाओं में भी वृद्धि की जाएगी।
निगम अपने मैन पावर और संसाधन को बढ़ाने के लिए नगर विकास विभाग को पहले ही पत्र लिख चुका है। एसपीवी (स्पेशल परपस व्हीकल) और पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट) के साथ निगम की विशेष टीम भी होगी।