सच ही कहा गया है की किसी की सूरत से उसकी सीरत नहीं जानी जा सकती है। तभी तो तमाम लोगों के साथ धोका करके रफ्फूचक्कर हो गए ये दोनों शरीफ से दिखने वाले दो लोग। तरुण शर्मा और दुर्गांशु शर्मा नाम के इन दो व्यक्तियों ने चंडीगढ़ में ‘कॉल मी इंडिया’ नाम की एक कंपनी बनाई हुई थी जो प्रिंटिंग और इवेंट ऑर्गनाइज का काम करती थी।
कुछ दिनों पहले ही चंडीगढ़ के विकास गोयल भी इनके झांसे में आ गए थे और तीन लाख लुट गया।
विकास ने बताया की ये दोनों अपने क्लाइंट्स को बोलते थे की इनकी अपनी प्रिंटिंग की मशीन है, लेकिन ये सारा काम दूसरों से करवाते थे। सितम्बर 2015 में जब इन्होनें भागने की प्लानिंग कर ली तो प्लानिंग पर काम करना स्टार्ट कर दिया। सबसे प्रिंटिंग कराने बौर इवेंट ऑर्गनाइज करवाने के नाम पर इन्होनें एडवांस पेमेंट लेना शुरू कर दिया था। तरुण शर्मा ने अलग अलग लोगों से लगभग 20 लाख रुपए से ज्यादा ले रखा था।