सुल्तानगंज में दो श्रद्धालुओं की गंगा नदी में डूबने से मौत, बाबा धाम देवघर जाने के लिए जल उठाने गया से आए थे

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में स्थित प्रसिद्ध अजगैवीनाथ धाम में गंगा नदी में डूबने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों मृतक गया जिले के रहने वाले थे। वे झारखंड स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर जाने के लिए गंगा नदी से जल उठाने के लिए आए थे। गंगा नदी में बहाव तेज होने के कारण वे डूब गए। उनके शवों को एसडीआरएफ की मदद से मंगलवार सुबह नदी से बाहर निकाला गया।

मृतकों की पहचान अमरनाथ त्रिलोचन उर्फ अमरनाथ मिश्रा (20) गया के गुरारू थाना के डबूर निवासी और विक्की कुमार (20) गया के विष्णुपद थाना के घुंघरी टार निवासी के रूप में हुई है। दोनों जल भरकर देवघर जाने के लिए सोमवार को सुल्तानगंज आए थे। आपस में वे ममेरे-फुफेरे भाई थे।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन सुल्तानगंज पहुंच गए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि अमरनाथ पार्ट वन में पढ़ रहा था। वहीं, विक्की ने मैट्रिक पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।

बता दें कि बारिश की वजह से गंगा नदी अभी उफान पर है। भागलपुर जिले में कई रिहायशी इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है। ऐसे में लोगों से नदी के बहाव क्षेत्र के पास जाने के लिए मना किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *