राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही एनडीए और यूपीए के बीच अगले राष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
इस बीच जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्याशी के नामांकन की तारीख करीब आती जा रही है, हर पल नए नाम सामने आ रहे हैं। बीजेपी खेमे में इस समय जिस नाम पर चर्चा चल रही है वो कोई और नहीं बल्कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हैं।
बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी की रेस में सबसे आगे चल रही है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाए गए तीन सदस्यीय पैनल की ओर से किए गए विचार विमर्श के बाद अब सुषमा का नाम उभर कर आया है।
भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि सुषमा सभी संभावित तरीकों से इस पद के लिए उपयुक्त हैं। इसके साथ ही सुषमा के नाम पर विपक्ष को भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और वो आम सहमति वाली प्रत्याशी बन जाएंगी।