सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को घेरा, पूछा- दिल्ली वाले 150 करोड़ के मकान के मालिक कैसे बने?

जानकारी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव केवल यह बता दें कि वो दिल्ली की न्यू फेंड्स कालोनी में मौजूद 150 करोड़ रुपये के दो मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए?

सुबूत के आधार पर हो रही राबड़ी देवी से पूछताछ- सुशील

सूबे के उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील मोदी ने आगे कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ ठोस सुबूत के आधार पर हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव राजनीतिक जवाब देने के बजाए बताएं कि रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी ने पटना शहर में अपनी 70 लाख रुपये की कीमती जमीन लालू प्रसाद की पांचवी बेटी हेमा यादव को दान में क्यों दे दी ?

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और शरद यादव ने “नौकरी के बदले जमीन” मामले की जांच के लिए ईडी और सीबीआइ को ठोस सबूत उपलब्ध कराया था।

राबड़ी से हुई थी पूछताछ

गौरतलब है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव का परिवार मुश्किलों का सामना कर रहा है। इस मामले में गुरुवार को ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इससे पहले इसी मामले में सीबीआई भी उनसे पूछताछ कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *