आनंद कुमार के सुपर 30 ने फिर बाज़ी मारी, सभी छात्र हुए सफल

एक बिहारी सब पर भारी खबरें बिहार की

गुरुवार को सीबीएसई ने जेईई मेन का रिजल्ट जारी किया। देश भर में छात्रों के बीच कहीं खुशी , कहीं गम का माहौल है। राजस्थान के उदयपुर के कल्पित वीरवल ने इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में पहला स्थान हासिल किया है।

वही बिहार के छात्रों ने फिर अपने प्रतिभा का परचम लहराया है। हर बार की तरह इस बार भी आनंद कुमार के सुपर 30 के सभी छात्र सफल हुए हैं ।

वहीं पटना के अभयानंद सुपर-30 के 22 छात्रों में से 20 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इनमें 296 अंक लाकर ऋषभ संस्थान का टॉपर बना है। मेंटर अभयानंद ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *