सुपर 30 के आनंद अब ऑनलाइन कोचिंग करेंगे शुरू, सुपर 30 अब बनेगा सुपर 100

खबरें बिहार की

अभी-अभी बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है जहां सुपर 30 के आनंद ने अब ऑनलाइन कोचिंग शुरू करने की घोषणा की है। आनंद 10वीं क्लास के सुपर-100 का सेलेक्शन ऑनलाइन कोचिंग के जरिये करेंगे।

इसमें देश भर से टैलेंटेड और गरीब बच्चों को चुना जाएगा। आनंद इन बच्चों को IIT एग्जाम के लिए खुद तैयार करेंगे। बता दें कि फैक्ट्री मज़दूर और सड़क किनारे अंडे बेचने वाले गरीब पिताओं के सपनों को आनंद ने पूरा किया है।

साल 2017 में भी आनंद कुमार के सुपर-30 ने 100% रिज़ल्ट दिया है। JEE एडवांस की परीक्षा में उनके सभी 30 छात्रों का चयन हुआ है। अभी तक आनंद कुमार 2002 से हुई शुरुआत के बाद 396 छात्रों को IIT जैसे संस्थानों में पहुंचा चुके हैं। आनंद कुमार ने साल 1992 से गणित पढ़ाना शुरू किया।

इसकी शुरुआत 500 रुपए महीने के एक किराए के कमरे से हुई। आनंद ने इसका नाम रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स रखा। एक ही साल में 2 छात्रों को पढ़ाने से शुरू हुआ ये सफ़र 36 छात्रों तक पहुंच गया। 3 साल बाद उनके कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या करीब 500 पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *