अगले वर्ष आईआईटी की तैयारी के लिए सुपर-30 दो जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।
संस्थापक आनंद कुमार ने बताया कि अब समय गया है कि सुपर-30 की सफलता का दायरा बढ़ाया जाए। देश के ज्यादा से ज्यादा होनहार जो अभाव के कारण अपने सपनों को साकार नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए सुपर-30 ने हाथ बढ़ाया है। अब सुपर-30 में बच्चों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
वे देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके लिए टेस्ट आयोजित करेंगे और इसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स, कुम्हरार से लिया जा सकता है। आवेदन पत्र वेबसाइट www.super30.org से डाउनलोड कर सकते हैं।
Pages: 1 2