अब कांवरियों को सुल्तानगंज में जल भरने में नहीं होगी परेशानी

खबरें बिहार की

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी की धीमी रफ्तार और उत्तरवाहिनी गंगा तट के खतरनाक घाटों की स्थिति को देखने के बाद डीएम आदेश तितरमारे ने संबंधित अफसरों को 9 दिनों के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

वह सुल्तानगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने गंगा घाट, कांवरिया पथ पर चल कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई सख्त दिशा निर्देश दिया। कहा कि उद्‌घाटन 8 जुलाई को मेले के उद्‌घाटन की तारीख सुनिश्चित है।

इसके पहले जो भी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं हैं वे हर हाल में ठीक हो जानी चाहिए। नई सीढ़ी घाट जहाज घाट की स्थिति खतरनाक है। नदी का जलस्तर कम होने किनारे तेज कटाव होते देख डीएम ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को इस पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने को कहा।

हर हाल में सात जुलाई तक घाटों को दुरूस्त कर उसे सुरक्षित घाट निर्माण कार्य पुरा करने का निर्देश दिया। इस बार बांस बल्ले के बदले मजबूत लकड़ी का सिल्ली लगाकर बैरिकेडिंग की जाए।

मेला का उदघाटन मंच, मंदिर की व्यवस्था, बिजली, पानी, स्वास्थ्य कैंप आदि व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी से ली।

चार चिन्हित स्थान,अजगैबीनाथ मंदिर,मेला उद्‌घाटन मंच,जहाज घाट एवं बालू घाट मोड़ के समीप चार पीटीजेड हाई डिफनेशन कैमरे लगाए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *