जानकारी के मुताबिक सुकमा में नकस्ली हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान नरेश यादव के परिवार वालों ने बिहार सरकार का चेक लौटाने का फौसला लिया है।
शहीद नरेश यादव के परिवारवालों ने कहा कि बिहार सरकार के पास शहीदों के लिए समय नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री के पास देश के शहीदों के लिए भी समय नहीं है। सरकार के ऐसा रवैया के कारण हम बिहार सरकार का चेक नहीं ले सकते।
Pages: 1 2