कल लोक संवाद में दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर मुख्यमंत्री को अपने सुझाव दिया । जिसे सुन मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न हुए।
जिले के पोलटेक्निक कॉलेज में अध्यापक व लेखक अमित गुप्ता ने अपने सुझाव मुख्यमंत्री को दिए। सुझाव में बताया गया कि शादी लेने के पूर्व वे सरकारी या न्यायिक विभाग में यह सुनिश्चित करे कि वे दहेज नही लेंगे और वे पहली बार शादी कर रहे है या वे बालिग है।
तथा इसके बाद उन्हें एक यूनिक नम्बर दिया जाएगा जिसमे उनके आधार नम्बर को भी जोड़ा जाएगा। ये यूनिक नम्बर आगे चलकर उन्हें कई तरह के फायदे भी दिलाएंगे। ऐसा होने से , पुनर्विवाह, और बाल विवाह समेत कई तरह फेक शादी पर भी रोक लगेगी।