सुधा दूध 2 रुपए महंगा हुआ : 15 महीने बाद कीमत बढ़ी, 7 तारीख से लागू होंगी नई दरें

खबरें बिहार की

Patna:  7 फरवरी से दूध समेत सुधा के सभी उत्पाद महंगे हो जाएंगे। प्रति लीटर दूध की कीमत में औसतन 2 रुपए की वृद्धि की गई है। यह निर्णय कम्फेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक में लिया गया है। इसके पहले सुधा दूध और अन्य उत्पादों की दरों में नवंबर, 2019 में वृद्धि की गई थी। 15 महीने बाद फिर से दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। राहत की बात यह है कि सुधा की दही और टेट्रा पैक फ्लेवर्ड दूध की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है।

पहले कितने में मिल रहा था और अब कितने में मिलेगा

फुल क्रीम दूध 50 रुपए प्रति लीटर फुल क्रीम दूध 52 रुपए प्रति लीटर
स्टैंडर्ड मिल्क 43 रुपए प्रति लीटर स्टैंडर्ड मिल्क 46 रुपए प्रति लीटर
गाय का दूध 41रुपए प्रति लीटर गाय का दूध 43 रुपए प्रति लीटर
टोंड मिल्क 40 रुपए प्रति लीटर टोंड मिल्क 41 रुपए प्रति लीटर
डबल टोंड मिल्क 35 रुपए प्रति लीटर डबल टोंड मिल्क 37 रुपए प्रति लीटर स्पेशल दूध 38 रुपए प्रति लीटर स्पेशल दूध 40 रुपए प्रति लीटर
दूध के अलावा ये उत्पाद अब इस दाम में

घी 500 Ml पाउच 250
पनीर 200 ग्राम 70
मिल्क केक और पेड़ा 250 ग्राम 100
मक्खन 100 ग्राम 48
गुलाबजामुन 1kg 220
बालूशाही 1kg 220
रसगुल्ला 1kg 210

पशुपालकों को भी पहले से ज्यादा रेट मिलेगा

पशुपालकों को दी जाने वाली दर भी कम्फेड ने प्रति किलो 1.36 रुपए से 2.43 रुपए तक बढ़ा दी है। दूध उत्पादकों द्वारा लागत मूल्य में वृद्धि करने की लगातार मांग की जा रही थी। अलग-अलग फैट के दूध की नई कीमत तय की गई है, जिसका भुगतान अब पशुपालकों को किया जाएगा। पशुपालकों को नई दर 11 फरवरी से मिलेगी। पशुपालकों को अब 30.74 रुपए प्रति किलो से लेकर 39.57 रुपए किलो की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही दूध के मूल्य का करीब 0.5 प्रतिशत समिति सचिव के मार्जिन में सशर्त वृद्धि की गई है।

इसलिए महंगा हुआ दूध
बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने बताया है कि बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मानव बल आदि में खर्च में वृद्धि हुई है। साथ ही, पशुपालकों द्वारा भी इसकी मांग लगातार की जा रही थी कि उन्हें दिए जाने वाले दूध की दर बढ़ाई जाए। इसको लेकर अन्य सरकारी डेयरी ब्रांडों द्वारा दूध एवं उत्पादों की दरों में देश में वृद्धि पहले ही की जा चुकी है। कम्फेड के मुताबिक इसके मद्देनजर सुधा दूध की कीमतों में भी वृद्धि करनी पड़ी है।

Source: Daily Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *