सुबह-सुबह रोहिणी आचार्य ने क्यों शेयर की लालू-राबड़ी के साथ तस्वीर? यूजर्स भी करने लगे तारीफ

खबरें बिहार की जानकारी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर विरोधियों पर हमला करती हैं. कभी सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) तो कभी बीजेपी (BJP) पर तंज कसती हैं. गुरुवार (11 मई) की सुबह उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लालू-राबड़ी की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह वीडियो कॉल पर दोनों से बात कर रही हैं.

गुरुवार को ट्वीट करते हुए एक लाइन में बड़ी बात कही. ट्वीट कर रोहिणी आचार्य ने लिखा- “My Daily Ritual, हर सुबह मां पापा के दर्शन और आशीर्वाद के साथ.” पोस्ट करने के साथ ही यूजर्स रोहिणी की तारीफ करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि भगवान आपकी जैसी बेटी हर मां-बाप को दे. एक यूजर ने लिखा- “परम सौभाग्यशाली बिटिया के सौभाग्यशाली माता पिता.”

किडनी डोनेट के बाद से ही रोहिणी सबको आईं पसंद

 

बता दें कि लालू यादव का कुछ महीने पहले ही सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. रोहिणी आचार्य ने ही अपनी किडनी दी थी. वह सिंगापुर में रहती हैं. जैसे ही खबर मीडिया में आई तो उनकी तारीफ होने लगी. यहां तक कि सुशील कुमार मोदी समेत तमाम नेताओं ने रोहिणी के इस कार्य के लिए तारीफ की थी. इस हौसले के लिए कहा था कि भगवान ऐसी बेटी सबको दें.

पटना में हैं लालू प्रसाद यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कुछ दिन पहले ही दिल्ली से पटना लौटे हैं. पटना आने के बाद एक दिन उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को लंच पर बुलाया था. उनकी तबीयत में सुधार है. रोहिणी आचार्य अक्सर अपडेट भी देती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को भी ट्वीट कर बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत कैसे करती हैं. हर दिन सुबह मां-पापा से बात करती हैं.

यह भी पढ़ें- 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *