पटना: कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाई गई इमरजेंसी की 43वीं बरसी के मौके पर काला दिवस मना रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तानाशाही नेतृत्व में एनडीए के चार साल के शासन में हर दिन देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक काला दिन रहा है. देश में अघोषित सुपर इमरजेंसी है.
गौरतलब है कि बीजेपी पूरे देश में इमरजेंसी के विरोध में काला दिवस मना रही है. बीजेपी ने इमरजेंसी की 43वीं बरसी पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में आपातकाल की घटनाओं का जिक्र है. वीडियो की शुरुआत में कहा गया है, ‘कांग्रेस ने भारत के इतिहास में काला अध्याय शुरू कर दिया है.’
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा कि ‘भारत को इमरजेंसी का काला दौर याद है, जब भारत की हर संस्था को नष्ट किया गया और डर का माहौल बनाया गया. न सिर्फ लोग बल्कि विचारों और कलात्मक आज़ादी को भी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करके कुचला गया.’
Source: News18