SSP Manu Maharaj के नेतृत्व में बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए SIT का गठन
SSP Manu Maharaj और डीआईजी राजेश कुमार कई जगहों पर बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई बालू भरे ट्रक पकड़े हैं। बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पटना पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व वेस्ट एसपी करेंगे। वहीं टीम में एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर और छह दारोगा को शामिल किया गया है।
बताते चलें कि इससे पहले बालू माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है। बालू माफियाओं के आतंक को खत्म करने के लिए खुद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। खनन विभाग भी पूरी तरह सक्रिय है। जिसमें पुलिस मदद कर रही है।
वहीं रूपसपुर थाना क्षेत्र के तहत चोरी-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गये हैं। राजधानी पटना में बढ़ते चोरी और लूट की घटना को देखते हुए SSP Manu Maharaj नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जिसके तहत इन बदमाशों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।