पुलिस ने राजधानी पटना से संचालित हो रहे एक इंटरनेशनल हैकर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
हैकर लोगों की मेल हैक कर उनसे पैसे वसूलते थे। केवल इंडिया ही नहीं, बल्कि दूसरे देश के लोगों को भी हैंकरो ने अपना शिकार बनाया।
गुप्ते सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने एसके पुरी इलाके में इंटरनेशनल हैकर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
इनके ठिकाने से 30-35 कम्प्यूटर और अन्य उपकरण बरामद हुआ है। इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसएसपी मनुमहाराज के नेतृत्व वाली टीम ने इंटरनेशनल हैकर गैंग का भंडाफोड़ किया है। विदेशियों को भी लगाते थे चूना। कई कमप्यूटर और सीपीयू भी बरामद।