इंग्लिश लीग क्रिकेट में सभी दस विकेट चटकाए वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीकांत वाघ ने कहा है कि इस विशिष्ट उपलब्धि से उनके करियर को नई दिशा मिलेगी। वाघ ने स्टोक्सले क्रिकेट क्लब की तरफ से मिडिल्सब्रो के खिलाफ 11.4 ओवर में 39 रन देकर सभी दस विकेट चटकाए।
विदर्भ की ओर से खेलने वाले वाघ ने कहा, ‘मुझे सभी दस विकेट लेने की उम्मीद नहीं थी। ऑपरेशन के कारण पिछले साल बाहर रहने के बाद मैं वापसी पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मैं आगे इससे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं।’
पिछले साल रणजी ट्रॉफी के समय मैच से पहले अभ्यास करने के दौरान वाघ का बायां घुटना चोटिल हो गया था। उन्हें उम्मीद है कि इस उपलब्धि के बाद उन्हें जबर्दस्त वापसी करने में मदद मिलेगी। 29 वर्षीय वाघ से पूछा गया कि इस उपलब्धि से उनके करियर को नई दिशा मिलेगी? तो उन्होंने जवाब दिया, ‘निश्चित तौर पर क्योंकि कोई भी अच्छा प्रदर्शन खिलाड़ी के लिए मददगार होता है। इससे मुझे मजबूत वापसी करने में मदद मिलेगी।’
Incredible scenes at the SCG as Shrikant takes all 10 Middlesbrough wickets to record a 25 point win! pic.twitter.com/yvQaTtS4Ap
— Stokesley Cricket Club (@Stokesley_CC) June 30, 2018
वाघ ने 63 प्रथम श्रेणी मैचों में 161 विकेट झटके हैं। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ नागपुर में विदर्भ के लिए अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच खेला था। वाघ आईपीएल राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया की ओर से खेल चुके हैं।